
संघार ने अपना सिर पकड़ लिया । उस की समझ खत्म हो गई कुछ देर के लिए । उसे देख कर वृद्धि ने evil smile करते हुए कहा, “ इसे बोलते है चित भी मेरी और पट भी मेरी । but this is the beginning of revenge !”
“my revenge !” ,दांत पिस्ते हुए ये वर्ड बोली ।
“you bitch !” ,संघार ने उस को झपटने के लिए अपना हाथ बढ़ाया तो वृद्धि ने उस का हाथ पकड़ कर उसे धमकी देते हुए बोली, “हाथ तोड़ दूँगी अगर मुझे छूने की कोशिश की ।”
“तुम्हारी इतनी हिम्मत तुम मुझे धमकी दे रही ।” ,संघार ने दांत पिसते हुए गुस्से में कहा ।
वृद्धि ने उस की बात काटते हुए कहा, “हिम्मत की बात मत कीजिए । आप से कहीं ज्यादा हिम्मत है मुझ में । ये तो आप को मुझे इतने सालों बाद अपने सामने ऐसे देख कर समझ आ ही गया होगा ।”
“मैं तुम से अपना अस्पताल वापस लेकर रहूँगा ।” ,संघार ने गुस्से में वार्निंग देते हुए कहा ।




















Write a comment ...