
वरुण ने उस की गाल पर जोरदार थप्पड़ मारा और मुंह बनाते हुए बोला, "अब चुप रहो । सब कुछ बर्बाद कर दिया तुम ने । इतनी मेहनत से हासिल किया था यह सब । अब वृद्धि के नीचे काम करना, तब तुम्हें अक्ल आएगी ।"
शालिनी ने गुस्से में कहा, "मेरा बेटा उसके नीचे काम नहीं करेगा । बल्कि हम उसे ही किसी काम का नहीं छोड़ेंगे ।"
वरुण ने हैरानी से पूछा, "क्या करने वाली हो तुम उसके साथ ?"
शालिनी के चेहरे पर एक छलती हुई मुस्कान थी ।
रात के समय




















Write a comment ...